जनपद के 18 लाख मतदाता चुनेंगे पांच नए विधायक
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर। विधानसभा चुनाव में इस बार जिले की 5 सीटों पर कुल 17 लाख 96 हजार 33 मतदाता अपना विधायक चुनेंगे। इसमें लगभग साढ़े आठ लाख महिला, जबकि साढ़े 9 लाख पुरुष मतदाता शामिल हैं। इससे पहले 2075 बूथों पर 5 जनवरी को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। आगामी चुनाव में 54 थर्ड जेंडर मतदाताओं को भी मताधिकार का मौका मिलने जा रहा है। 24 हजार 828 युवा, 13 हजार 897 दिव्यांग, जबकि 80 वर्ष से अधिक के 34 हजार 27 मतदाता भी वोट दे सकेंगे।विधानसभा चुनाव की तैयारियों ने जिले में गति पकड़ ली है। आदर्श आचार संहिता लगने की तैयारियों के बीच जिले में मतदाता सूची का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। तमाम अभियानों के बाद विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने जो अनंतिम मतदाता सूची तैयार की है, उसके अनुसार जिले में कुल 17 लाख 96 हजार 33 मतदाता अपना नया विधायक आगामी चुनाव में चुन सकेंगे। कुल 28 लाख 26 हजार 934 आबादी में से जिन मतदाताओं को विधायक चुनने का अवसर मिलने जा रहा है, उनमें 8 लाख 54 हजार 239 महिला मतदाता शामिल हैं। 9 लाख 41 हजार 740 पुरुष मतदाता भी वोट डाल सकेंगे। सबसे ज्यादा 4 लाख 6 हजार 198 पुरुष और महिला मतदाता जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं तो सबसे कम 3 लाख 28 हजार 474 मतदाता टांडा में हैं।विधानसभा चुनाव में 54 थर्ड जेंडर मतदाता मतदान कर सकेंगे। युवा मतदाताओं की संख्या 24 हजार 828 है। सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 13 हजार 897 दिव्यांग तो वहीं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 34 हजार 27 मतदाताओं को मतदान का मौका मिल रहा है।
जिला प्रशासन इस बीच मतदाताओं की इस अंतिम सूची का प्रकाशन 5 जनवरी को जिले के सभी 2 हजार 75 बूथों पर करेगा। इसके लिए सभी बीएलओ ने जरूरी तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर लीं। अफसर मतदाता सूची प्रकाशन का जायजा भी लेंगे।
बढ़ गया जेंडर रेशियो
चुनाव में मतदान को लेकर जेंडर रेशियो बढ़ाने की कोशिशों में सफलता मिली है। इस बार जेंडर रेशियो 907 है जो कुल संख्या का 63. 53 प्रतिशत है। वर्ष 2017 के फाइनल रोल में जेंडर रेशियो 853 तो 2019 के फाइनल रोल में 867 था। 2021 के फाइनल रोल में भी जेंडर रेशियो 885 तक पहुंचा, जबकि बाद के ड्राफ्ट रोल में यह रेशियो 888 था। जेंडर रेशियो बढ़ने का मतलब साफ है कि ज्यादा महिला मतदाता इस बार मतदान में भाग ले सकेंगी।
आज प्रकाशित होगी अनंतिम सूची
विधानसभा चुनाव को लेकर अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन आज 2075 बूथ पर होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
-अशोक कुमार, एडीएम
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know