रविवार को 375 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1378 पहुंच गई हैं। रविवार को संक्रमित होने वालों में 18 साल से कम उम्र वाले 20 बच्चे और 150 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा होम आइसोलेशन में रहने वाले आठ लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया है।दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर में केवल बड़े, बुजुर्ग ही नहीं बल्कि महिलाएं और बच्चे भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं। ऐसे में इनकी सेहत पर विशेष ध्यान देने की सलाह चिकित्सक दे रहे हैं। ताजा स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है।तीसरी लहर में एक दिसंबर से नौ जनवरी तक अब तक 1674 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार एक दिसंबर से ही तीसरी लहर आ गई है। ऐसे में एक दिसंबर से नौ जनवरी तक मिले कुल 1674 मरीजों में 296 के होमआईसोलेशन में स्वस्थ घोषित होने के बाद अब 1378 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना के बढ़ते मामले के प्रति जागरूक करने में नगर निगम जुट गया है। इसे देखते हुए स्टीकर लगाए जा रहे हैं। अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या ने बताया कि जहां कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं। उनकी सूची स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजी जा रही है। इसीआधार पर मरीज के घर पर स्टीकर लगाकर लोगों को सचेत किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know