*शंकर ने 12500 फिट पर 280 फिट का तिरंगा लहराकर रचा इतिहास* 

 हिन्दी संवाद न्यूज रणजीत जीनगर, सिरोही

पिंडवाड़ा(सिरोही): -

इंडियन एडवेंचर फाउंडेश के तत्वावधान मे दूसरी बार नेशनल केदरकांठा विंटर  आयोजित किया गया था जो की उत्तराखंड के देहरादून जिले से 200 किलोमीटर दूर साकरी में स्थित है जिसमें 8 राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश ,हरियाणा दिल्ली ,महाराष्ट्र ,उड़ीसा ,छत्तीसगढ़ ,के कुल 26 प्रतिभागी भाग लिए छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले के पहले पर्वतारोही रोहित कुमार के नेतृत्व में राजस्थान के  ग्राम मोरस के शंकर गरासिया ने भाग लिया 

शंकर गरासिया ने बताया की

हाथ और पैर पड़ गए थे शून्य लेकिन हार नहीं मानी ट्रैक बहुत ही बर्फीली रास्तो से गिरा हुआ था जिसमें चलने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन हमारी टीम ने हार नहीं मानी और 3 जनवरी 2022 को केदारकंठा जिसकी ऊंचाई लगभग 12500 फीट पर -16 तिरंगा लहराया


*इन लोगों ने दी बधाईयां व शुभकामनाएं*


इस साहसिक कार्य के लिए इंडियन अध्यक्ष श्री इफरीम अहमद , डायरेक्टर मैडम रिहाना अहमद ,सी. ई. ओ गयस एव राजस्थान स्टेट के संजय ,नरेन्द्र, प्रियंका ने सभी टीम को इस उपलब्धि पर रोहित,पीयूष , जतिन  के साथ पूरी टीम को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने