प्रेसनोट/अयोध्या।

*भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 25 जनवरी, 2022 को बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया,* इस वर्ष ’’Making Elections Inclusive Accessible and Participative’’ (चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना) थीम निर्धारित है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद स्तर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अयोध्या, श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मंे वर्चुअल आयोजित किया, कार्यक्रम के शुभारम्भ में श्री नितीश कुमार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के राष्ट्रीय मतदाता दिवस का बैज एवं कैप श्री अनुप मल्होत्रा जिला स्काउट मास्टर ने लाकर कर स्वागत किया गया तद्पश्चात श्रीमती अनिता यादव, मुख्य विकास अधिकारी, के राष्ट्रीय मतदाता दिवस का बैज एवं कैप डॉ0कंचलता शुक्ला, प्रवक्ता, कनौसा कानवेन्ट गर्ल्स इण्टर कालेज, अयोध्या ने लाकर कर स्वागत किया गया, कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रातः 11.00 बजे सभी को गूगल मिट के माध्यम से वर्चुवअल मतदाता शपथ दिलायी गयी, उसके पश्चात् श्री नितीश कुमार द्वारा जनपद के 10 अच्छे कार्य करने वाले बी0एल0ओ0, जनपद स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एव ंतृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया, 25 (18-19 आयु वर्ग के)े युवा मतदाताओं को यथा-अन्तिमा पटेल,ख् अमन वर्मा, रूबी शर्मा, मधु, नेहा निखिल, शिखा, श्रतिक, अरमान अली, वैभव कसौधन, सोनल वर्मा, साधुरी, आशीष चौधरी, रौशनी, माधुरी एवं विकास आदि को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किया गया। निबन्ध में प्रथम स्थान सुश्री स्मृति उपाध्याय कक्षा-12बी, कनौसा कानवेन्ट गर्ल्स इण्टर कालेज, स्लोगन में प्रथम, कृतिका मौर्या कक्षा-12ए, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मेहदी में प्रथम स्थान अपर्णा सिंह, कक्षा-11 ए, कनौसा कानवेन्ट गर्ल्स इण्टर कालेज, रंगोली में प्रथम स्थान, आस्था निषाद, हर्षिता सिंह, ज्योति निषाद, कनौसा कानवेन्ट गर्ल्स इण्टर कालेज, अयोध्या चित्रकला में प्रथम स्थान स्वाती विश्वकर्मा कक्षा-12 डी, आर्य कन्या इण्टर कालेज, अयोध्या, पेटिंग में प्रथम स्थान खुशी कार्की कक्षा-11, मैथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कालेज, अयोध्या को प्राप्त हुआ, सभी के साथ सामूहिक रूप से फोटो भी करायी गयी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में सभी को निर्वाचन के महत्व सम्बन्ध में बताया गया और निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करते हुये एक अच्छी सरकार बनाने में प्रतिभाग करें और निर्वाचन के महापर्व को सफल बनायें। वर्चुचल 253 स्थानों से कार्यालय/तहसील/कालेज/शिक्षण संस्थान आदि स्थानों से गूगल मिट से सम्मिलित हुये।दिनंाक: 25 जनवरी, 2022 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ मंे 11.30 से 12.30 बजे के मध्य होने वाले कार्यक्रम का आनलाईन सीधा प्रसारण यूट्यूब की लिंगhttp://youtube/EbQWKSNN1iI  के माध्यम से सभी को लाइव एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों छात्र/छात्राओं को दिखाया गया। इस अवसर पर श्री अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, कानून व्यवस्था, डॉ मुरलीधर सिंह, उप सूचना निदेशक, श्री आर0पी0 सिंह, पी0डी0 डीआरडीए, कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मचारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित रहें। एन0जी0ओ0 इंटर नेशनल रोड सेफ्टी अवेनेशन प्रोग्राम सोसाइटी,(आई आर एस ए पी) द्वारा भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सहयोग प्रदान किया गया।
इसी प्रकार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम सभी कार्यालय/तहसील/शिक्षण संस्थान/महाविद्यालय/कालेज/स्कूल एवं बूथों पर सीधा प्रसारण देखे जाने की व्यवस्था कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए की गयी थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने