*पारले चीनी मिल ने 11 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का किया भुगतान*
*कैसरगंज( बहराइच) पारले चीनी मिल परसेण्डी ने 11 जनवरी तक खरीदे गये गन्ने का पूरा गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है। यह जानकारी देते हुए मिल के एसोसिएट गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने बताया कि मिल सदैव किसानो के हितो को ध्यान में रखकर सदैव काम करती है। चाहे गन्ना मूल्य भुगतान हो या गन्ना विकास कार्यक्रम की बात हो।इस ठंड के मौसम को देखते हुए मिल गेट पर गन्ना लेकर आये किसानो के लिए कई जगह पर अलाव की व्यवस्था की गई है आगे भी ठण्ड को देखते हुवे इसे जारी रखा जायेगा इसके अलावा किसानो से अनुरोध है की कंपनी को साफ़ -सुथरा, ताजा एवं जड़ अगोला पत्ती रहित गन्ना ही आपूर्ति करे जिससे कंपनी सुचारु रूप से चल सके।इसके साथ -साथ आगामी बसंतकालीन गन्ना बुवाई के लिए अभी से शुद्ध और निरोग गन्ना बीज सुरक्षित कर ले, अगेती गन्ना प्रजाति जैसे-15023,0118,94184,13235,14201 ही लगाए इनका उत्पादन काफी अच्छा है। एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक श्री राठी ने कहा इस अवसर पर काफी संख्या में किसान और पारले के अन्य अधिकारी आदर्श, रुचिन , रवि भी मौजूद रहे।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know