उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित की गयीं 10 ऑगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाएं
बहराइच। इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित ऑगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका सम्मेलन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश के 754 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसमें जनपद के 04 ऑगनबाड़ी केन्द्र सम्मिलित है। मुख्यमंत्री द्वारा विकास खण्ड मिहींपुरवा के मंझरा व विश्वनाथ गॉव, शिवपुर का मोगरिहा तथा फखरपुर के मलूकपुर नर्सरी ऑगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया गया है। इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार तथा कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की एल.ई.डी. वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया। कलेक्ट्रेट समाभागर में आयोजित कार्यक्रम शिलान्यास
में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाली जनपद की 10 ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
विधायक बलहा सरोज सोनकर ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में स्वास्थ्य व पोषण के सेक्टर में उल्लेखनीय कार्य हुआ है जिसके लिए हमारी ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाएं सहित अन्य क्षेत्रीय कार्मिक बधाई के पात्र हैं। श्रीमती सोनकर ने कहा कि शिलान्यासं एवं सहायिकाओं ने विभागीय उत्तरदायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ कोरोना काल के दौरान भी अदम्य साहस का परिचय देते हुए लोगों की सेवा की है।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि कोरोना काल के दौरान ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समन्वित प्रयास से वैश्विक महामारी के दौरान लोगों तक आसानी के साथ सेवाएं पहुॅच सकी। डीएम डॉ. चन्द्र ने ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का आहवान किया कि आज से प्रारम्भ हुए टीकाकरण अभियान में शत-प्रतिशत युवक-युवतियों का टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान करें तथा इस बात का भी प्रयास करें कि दूसरे सभी व्यक्तियों का डबल डोज़ टीकाकरण हो जाये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ऑगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाएं मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know