*सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए जनपद में चयनित किये गये 106 स्थान*  




बहराइच। विधानसभा सामान्य र्निाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से गैर जनपद से आने वाले सुरक्षा बलों हेतु जनपद के 106 स्थलों का चयन किया गया है जिसमें विद्यालय, होटल, लाज व मैरेज हाल शामिल हैं। जनपद में चयनित किये गये स्थलों/भवनों में सुरक्षा बलो के लिए मूलभूत सुविधाओं यथा बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस लाइन में सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों, होटल, लाज व मैरेज हाल के स्वामियों/प्रबन्धकों तथा सम्बन्धित थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर मानक के अनुसार मूलभूत सुविधाएं समय से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। 
बैठक में मौजूद प्रधानाचार्यों को जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र द्वारा निर्देश दिये गये कि अपने शिक्षण संस्थाओं से सम्बन्धित स्टाफ जिनकी डयूटी निर्वाचन कार्य में लगी है उन्हें बूस्टर डोज़ का टीकाकरण करा दें। डॉ. चन्द्र ने कहा कि ऐसे कार्मिक जिनके द्वारा 31 अक्टूबर 2021 तक द्वितीय डोज़ का टीकाकरण करा लिया गया है उन्हें बूस्टर डोज़ से आच्छादित कर दिया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी प्रधानाचार्यों, होटल, लाज व मैरेज हाल के स्वामियों/प्रबन्धकों से अपेक्षा की कि आपके अधीन भवनों में ठहरने वाले सुरक्षा बलों को अपना अतिथि मानते हुए मानक के अनुसार ऐसी व्यवस्था करें कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक के दौरान प्रधानाचार्य संघ के पदाधिकारी एवं सरस्वती इण्टर कालेज रिसिया के प्रधानाचार्य घनश्याम बाजपेयी द्वारा आश्वस्त किया गया कि विद्यालय भवनों में प्रशासन की मंशानुरूप सभी व्यवस्थाएं करायी जायेगी। बैठक के दौरान डीएम व एसएसपी ने नानपारा स्थित मैरेज हाल के स्वामी वयोवृद्ध हाजी रमज़ान को शाल भेंट कर सम्मानित किया।  
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, पयागपुर के राजीव कुमार सिसोदिया, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने