कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश
चतुर्थ तल विकास भवन, जनपथ मार्केट, लखनऊ-226001
द्वितीय चरण के मतदान के लिए 09 जिलों की 55 विधान सभा सीटों हेतु 21 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना
प्रत्याशी सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं
दूसरे चरण में कुल 2,01,42,441 मतदाता हैं
लखनऊ: दिनांक: 20 जनवरी, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शान्तिपूर्ण एवं कोविड सुरक्षित मतदान के लिये चुनाव प्रक्रिया शुरु हो गयी है। उ0प्र0 विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के द्वितीय चरण के मतदान के लिये 21 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) को अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जायेगी। इसके साथ ही दूसरे चरण के 09 जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूँ, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी। दूसरे चरण की 55 विधान सभा सीटों मंे 09 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गत 05 जनवरी, 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार दूसरे चरण में कुल 2,01,42,441 (दो करोड़ एक लाख बयालिस हजार चार सौ इक्तालिस) मतदाता हैं। इसमें 1,07,61,476 पुरूष मतदाता 93,79,704 महिला मतदाता तथा 1,261 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के नामांकन की अन्तिम तिथि 28 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) है। नामांकन की जॉच 29 जनवरी, 2022 (शनिवार) को की जायेगी तथा 31 जनवरी, 2022 (सोमवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी 2022 (सोमवार) को सम्पन्न होगा तथा 10 मार्च, 2022 को मतगणना होगी।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 21 जनवरी को दूसरे चरण की जिन 55 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन प्रारम्भ होगा, इसमें (01) बेहट, (02) नकुड़, (03) सहारनपुर नगर, (04) सहारनपुर, (05) देवबंद, (06) रामपुर मनिहांरान (अ0जा0), (07) गंगोह, (17) नजीबाबाद, (18) नगीना (अ0जा0), (19) बढ़ापुर, (20) धामपुर, (21) नहटौर (अ0जा0), (22) बिजनौर, (23) चाँदपुर, (24) नूरपुर, (25) कांठ, (26) ठाकुरद्वारा, (27) मुरादाबाद ग्रामीण, (28) मुरादाबाद नगर, (29) कुन्दरकी, (30) बिलारी, (31) चंदौसी (अ0जा0), (32) असमोली, (33) सम्भल, (34) स्वार, (35) चमरव्वा, (36) बिलासपुर, (37) रामपुर, (38) मिलक (अ0जा0), (39) धनौरा (अ0जा0), (40) नौगावां सादात, (41) अमरोहा, (42) हसनपुर, (111) गुन्नौर, (112) बिसौली (अ0जा0), (113) सहसवान, (114) बिल्सी, (115) बदायूँ, (116) शेखूपुर, (117) दातागंज, (118) बहेड़ी, (119) मीरगंज, (120) भोजीपुरा, (121) नवाबगंज, (122) फरीदपुर (अ0जा0), (123) बिथरी चैनपुर, (124) बरेली, (125) बरेली कैन्टोनमेन्ट, (126) आंवला, (131) कटरा, (132) जलालाबाद, (133) तिलहर, (134) पुवायाँ, (अ0जा0), (135) शाहजहांपुर तथा (136) ददरौल विधान सभा सीट शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी सुविधा वेब पोर्टल ेनअपकींण्मबपण्हवअण्पद के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं। कोविड-19 के चलते नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जायेगी।
चतुर्थ तल विकास भवन, जनपथ मार्केट, लखनऊ-226001
द्वितीय चरण के मतदान के लिए 09 जिलों की 55 विधान सभा सीटों हेतु 21 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना
प्रत्याशी सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं
दूसरे चरण में कुल 2,01,42,441 मतदाता हैं
लखनऊ: दिनांक: 20 जनवरी, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शान्तिपूर्ण एवं कोविड सुरक्षित मतदान के लिये चुनाव प्रक्रिया शुरु हो गयी है। उ0प्र0 विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के द्वितीय चरण के मतदान के लिये 21 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) को अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जायेगी। इसके साथ ही दूसरे चरण के 09 जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूँ, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी। दूसरे चरण की 55 विधान सभा सीटों मंे 09 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गत 05 जनवरी, 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार दूसरे चरण में कुल 2,01,42,441 (दो करोड़ एक लाख बयालिस हजार चार सौ इक्तालिस) मतदाता हैं। इसमें 1,07,61,476 पुरूष मतदाता 93,79,704 महिला मतदाता तथा 1,261 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के नामांकन की अन्तिम तिथि 28 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) है। नामांकन की जॉच 29 जनवरी, 2022 (शनिवार) को की जायेगी तथा 31 जनवरी, 2022 (सोमवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी 2022 (सोमवार) को सम्पन्न होगा तथा 10 मार्च, 2022 को मतगणना होगी।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 21 जनवरी को दूसरे चरण की जिन 55 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन प्रारम्भ होगा, इसमें (01) बेहट, (02) नकुड़, (03) सहारनपुर नगर, (04) सहारनपुर, (05) देवबंद, (06) रामपुर मनिहांरान (अ0जा0), (07) गंगोह, (17) नजीबाबाद, (18) नगीना (अ0जा0), (19) बढ़ापुर, (20) धामपुर, (21) नहटौर (अ0जा0), (22) बिजनौर, (23) चाँदपुर, (24) नूरपुर, (25) कांठ, (26) ठाकुरद्वारा, (27) मुरादाबाद ग्रामीण, (28) मुरादाबाद नगर, (29) कुन्दरकी, (30) बिलारी, (31) चंदौसी (अ0जा0), (32) असमोली, (33) सम्भल, (34) स्वार, (35) चमरव्वा, (36) बिलासपुर, (37) रामपुर, (38) मिलक (अ0जा0), (39) धनौरा (अ0जा0), (40) नौगावां सादात, (41) अमरोहा, (42) हसनपुर, (111) गुन्नौर, (112) बिसौली (अ0जा0), (113) सहसवान, (114) बिल्सी, (115) बदायूँ, (116) शेखूपुर, (117) दातागंज, (118) बहेड़ी, (119) मीरगंज, (120) भोजीपुरा, (121) नवाबगंज, (122) फरीदपुर (अ0जा0), (123) बिथरी चैनपुर, (124) बरेली, (125) बरेली कैन्टोनमेन्ट, (126) आंवला, (131) कटरा, (132) जलालाबाद, (133) तिलहर, (134) पुवायाँ, (अ0जा0), (135) शाहजहांपुर तथा (136) ददरौल विधान सभा सीट शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी सुविधा वेब पोर्टल ेनअपकींण्मबपण्हवअण्पद के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं। कोविड-19 के चलते नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know