*अश्लील बातचीत हेतु महिलाओ के मोबाइल नम्बर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
• *आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग किये गये सिम सहित 03 मोबाइल कीमती करीब 30 हजार रूपये के जप्त*
*घटना का संक्षिप्त विवरण* – आज दिनांक 28/01/2022 को फरियादिया ने थाना कोतवाली पन्ना में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट किया कि कस्बा पन्ना के एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक) पर मेरा एवं मेरी अन्य परिचित महिलाओ का मोबाइल नम्बर शेयर किया जाकर अश्लील बाते करने हेतु पोस्ट किया गया है । जिसकी वजह से बहुत से अज्ञात नम्बरो द्वारा मुझे और मेरी परिचित महिला मित्रों को अश्लील कॉल आ रहे हैं । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में सोशल मीडिया पर नम्बर शेयर करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध आईटी एक्ट के तहत् अपराध क्रमांक 100/22 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* – फरियादिया द्वारा पूर्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में आवेदन दिया गया था । उक्त मामले को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा गंभीरता से लिया जाकर अनु0 अधि0 पुलिस पन्ना श्री बहादुर सिंह बारीबा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण कुमार सोनी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को उक्त पुलिस टीम के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस सायबर सेल टीम द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक) से जानकारी प्राप्त कर थाना कोतवाली पन्ना को उपलब्ध कराई गई । पुलिस सायबर सेल पन्ना से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को मामले में 02 आरोपियों के शामिल होने की जानकारी प्राप्त होने पर प्रकरण के दोनो आरोपियों को मुखबिर सूचना के आधार पर कस्बा पन्ना से गिरफ्तार किया जाकर मामले के संबंध में पूँछताछ की गई जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार सोशल मीडिया में पोस्ट करने हेतु इस्तेमाल किये गये 03 मोबाइलों को सिम सहित आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया है ।
*जप्त सामग्री* – घटना में प्रयोग किये गये 03 मोबाइल सिम सहित कीमती करीब 30 हजार रूपये आरोपियों के कब्जे से जप्त किये गये
*सराहनीय योगदान* – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी,उप निरीक्षक सुशील शुक्ला, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, विक्रम सिंह पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं थाना कोतवाली पन्ना से प्र.आर. लक्ष्मी नारायण यादव, सतेन्द्र बागरी, शिवस्वरूप तिवारी, आरक्षक बीरेन्द्र कुमार,राजीव, ब्रम्हदत्त, महेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है । उक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know