01 नफर शराब तस्कर गिरफ्तार
नवाबगंज बहराइच ।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा डा ० जंगबहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राम समुझ प्रभाकर थाना नवाबगंज बहराइच के द्वारा गठित टीम चौकी प्रभारी समतलिया व SSB की संयुक्त टीम द्वारा 1 नफर शराब तस्कर महेश चौहान उर्फ पहुनवा पुत्र मोलहे नि ० गडरहवा दा ० इमामनगर थाना रुपईडीहा जिला बहराइच को प्लास्टिक की 02 बोरी मे कुल 120 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 23/2022 धारा 60 Ex Act थाना नवाबंगज पंजीकृत किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know