औरैया // औरैया पुलिस ने SP की सख्ती के चलते IB के फर्जी अधिकारी को किया गिरफ्तार कोतवाली औरैया एवं SOG औरैया की संयुक्त टीम ने चेकिंग कर रही थी तभी IB के फर्जी अधिकारी होने की सूचना SOG को मिली SOG की टीम ने घेरा बन्दी कर फर्जी IB अधिकारी को मय फर्जी ID कार्ड व एक चाकू तथा पिस्टलनुमा लाइटर सहित गिरफ्तार कर लिया इस IB अधिकारी की जनपद में मौजूदगी की सूचना SOG को कई दिनों से थी जिससे SOG ने संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया और इसे धर दबोचा इसका नाम नरेन्द्र सिंह है फर्जी IB अधिकारी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही कर भेजा गया जेल।
औरैया :- SOG की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान फर्जी IB अधिकारी को किया गिरफ्तार।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know