औरैया // अजीतमल क्षेत्र के अनंतराम में खाद की दुकान पर अभिलेखों को अपूर्ण रखने व निर्धारित दर से ज्यादा पर खाद की बिक्री के मामले में SDM की जाँच में शिकायत सही पाए जाने पर जिला कृषि अधिकारी ने दुकान निलंबित कर दी है साथ ही खाद विक्रेता को तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है SDM अखिलेश कुमार ने 13 दिसम्बर को IFFDC कृषक सेवा केन्द्र अनंतराम का निरीक्षण किया इसमें दुकान के अभिलेख अपूर्ण होने के साथ अधिक दरों पर खाद की बिक्री करने, स्टाक में खाद होने के बाद भी किसानों को लिए मना करने व स्टाक बोर्ड अपूर्ण एवं सही न होने जैसी कई खामियाँ मिली थी इस मामले में SDM की जाँच रिपोर्ट के आधार पर जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने दुकान निलंबित करने के साथ ही अग्रिम आदेश तक खाद के वितरण व भंडारण पर रोक लगा दी है और दुकान के संचालक नंद किशोर को तीन दिन के अंदर सभी अभिलेख व स्टाक वितरण रजिस्टर व अन्य अभिलेखों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं निर्धारित समय में स्पष्टीकरण न देने की स्थिति में दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know