औरैया // CMO कार्यालय में मुख्यमंत्री ने लाइव प्रसारण के दौरान जनपद में 14 नए स्वास्थ्य उप केन्द्रों का किया लोकार्पण इस दौरान दिबियापुर से MLA कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत मौजूद रहे उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल हैं इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए लोकार्पण समारोह में उपस्थित CMO डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 14 नवीन स्वास्थ्य उप केंद्रों चिरुहलिया, बरौआ, चिमकुनी, पुरवा रामदास, मढ़ादासपुर, पूराकला, पड़रिया, ब्योरानवलपुर, शेखूपुर, जयसिंहपुर, सहसपुर, गाजीपुर, पुरवा भवानी, बर्रुकुलासर में बनाए गए हैं ACMO डॉ. शिशिर पुरी ने बताया कि जिन स्थानों पर उप केन्द्रों का निर्माण कराया जाना है, उसकी सूची तैयार कर ली गई है इन भवनों के निर्माण होने तक उप केन्द्र किराये के भवन में संचालित किए जाएंगे इसकी स्थापना के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गयी है इसके अनुसार उपकेंद्र में न्यूनतम तीन कमरे, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाएगी इस दौरान डॉ. विशाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शलभ मोहन, डॉ. देव नरायन कटियार एवं डॉ. मनोज आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know