उतरौला(बलरामपुर)
गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को किसानों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार परमेश कुमार को सौंपा।
किसान मोहम्मद खलील शाह व जीवन लाल यादव ने कहा कि बजाज चीनी मिल द्वारा पिछले वर्ष का गन्ना मूल्य भुगतान अभी तक सिर्फ चालीस प्रतिशत ही किया गया है। ब्याज का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे किसानों में काफी नाराजगी है। 4 दिसंबर को ही किसानों ने उतरौला तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया था। और ब्याज सहित गन्ना मूल्य भुगतान के बाद ही मिल चलाए जाने की शर्त रखी थी। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा आश्वासन भी दिया गया था। निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी जिला गन्ना अधिकारी द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। 30 नवंबर तक किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान अदा करने के बाद ही चीनी मिल चलाने का आदेश उच्च न्यायालय ने दिया था। स्थानीय व जिला प्रशासन किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं करा पा रहा है। मांगे पूरी ना होने पर मजबूरन किसान 15 दिसंबर से चीनी मिल गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
नाराज किसान 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से मिलकर गन्ना मूल्य भुगतान की बात कहेंगे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know