पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना से लाभान्वित हुई मंगला 



बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट स्थित चैम्बर में विकास खण्ड जरवल अन्तर्गत ग्राम पंचायत आदमपुर निवासिनी मंगला पत्नी विश्राम को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना ‘‘शादी अनुदान योजना’’ अन्तर्गत पुत्री के विवाह हेतु महिला लाभार्थी को उसके खाते में रू. 20,000=00 की धनराशि प्रेषित किये जाने सम्बन्धी प्रमाण-पत्र प्रदान किया। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा महिला की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत हो गयी है। जबकि आवास एवं पशु शेड निर्माण योजना से भी महिला को लाभान्वित किया जा रहा है। 
उल्लेखनीय है कि बाढ़ के सम्बन्ध में जरवल क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र मंगला से मिले थे। जहॉ पर वह अपने परिवार की आजीविका के लिए खोया बेच रहीं थी। डीएम ने वहा पर महिला से खोया भी खरीदा था तथा आश्वस्त किया था कि उसे उसकी पात्रता के आधार पर शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। डीएम के हाथों शादी अनुदान योजना का स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थी महिला काफी प्रसन्नचित दिख रही थी। डीएम ने मौके पर मौजूद ए.आर.एम. रोडवेज़ को निर्देश दिया कि लाभार्थी महिला को बस द्वारा उसके गन्तव्य तक पहुॅचवाया जाय।   
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर प्रक्षिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार, ए.आर.एम. रोडवेज़ मोहम्मद इरफान सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने