आज़ाद इण्टर कालेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
बहराइच। जागो रे जागो मतदाता भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत आज़ाद इण्टर कालेज बहराइच में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज़ाद इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डेय ने छात्रों को मतदान के महत्व और उसकी महत्ता के विषय में बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को मतदान करने का अधिकार प्राप्त है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। श्री पाण्डेय ने 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्राओं का आहवान किया कि अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायें तथा दूसरे लोगों को मतदाता बनने तथा मतदान के लिए प्रेरित करें। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान श्री पाण्डेय ने छात्राओं को मतदाता शपथ की दिलायी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता सुरेश कुमार यादव, दुर्गेश कुमार सिंह, देशराज सिंह, देवकी नंदन, मदन मोहन अवस्थी, आफताब तथा सलेहा खातून मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know