खबर का असर, बाउंडरी वाल हो गई तैयार पुट्टी भरकर!
ग्रामवासियो की माँग दीवाल के नीचे पिलर न होने की होनी चाहिए जाँच!
ईंटों (जालौन)-
जिलाधिकारी महोदया के ड्रीम प्रोजेक्ट सरकारी स्कूलो मे बाउंडरी वाल मे ग्राम कुरेपुरा कनार के ग्राम कुतुबपुर मे प्रधान पुत्र की फ़र्म शिवा भवानी कन्शट्रक्शन कुरेपुरा द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की खबर को समाचार पत्र में प्रमुखता से छापा गया था! समाचार पत्र में छपी खबर का असर यह हुआ कि ग्राम प्रधान शिव दास गुप्ता व उनके पुत्र ध्रुव ग्राम सचिव शिवम कुमार ग्राम कुतुबपुर में बनी बाउंड्री वॉल पर पहुंचे और दरारों में पुट्टी भरकर उसे रंग दिया गया! और लीपापोती कर दी गई। इससे यह तो साबित होता है कि खबर का असर हुआ है व अधिकारियो द्वारा प्रधान से कहा गया है।कि वह जांच के लिए आने वाले है। इस कारण पुट्टी भरकर बाउंड्री वाल की रंगाई पुताई कर दी गई है। जिससे उसकी दरार नहीं दिखेगी! परंतु ग्रामवासियों की माँग है कि अधिकारियों के द्वारा यह भी जांच की जानी चाहिए कि बाउंड्री वाल के नीचे पिलर बनाए गए हैं या नहीं बनाए गए हैं।और यदि पिलर खोदे भी गए हैं। तो उनमें मानक के अनुसार सरिया और मसाला भरा गया है या नहीं भी भरा है! समाचार पत्र के माध्यम से ग्रामीणों की मांग है कि बाउंडरी वाल निर्माण मे हुई लापरवाही से ग्राम कुतुबपुर के बच्चों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है! इसलिए अधिकारियों के द्वारा बारीकी से जांच की जानी चाहिए और निर्माण करने वाली फर्म शिवा भवानी कंस्ट्रक्शन कुरेपुरा पर कार्रवाई भी होनी चाहिए! नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने यह भी बताया कि प्रधान पुत्र व प्रतिनिधि का कहना है कि अब कोई भी आ जायेगा यह दरार नहीं दिखाई देगी, मैं पत्रकारो पर बाउंडरी वाल मे दरार व गौशाला निर्माण की खबर के कारण झूठा केस लिखवा दूगा! भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर रहे हैं। ग्राम प्रधान अब पत्रकारों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने लगे है। ग्राम पंचायत में विकास के लिए आऐ धन का कागजों में खानापूर्ति करके बन्दर बांट कर लिया गया है।जिसकी जांच होना अति आवश्यक है। जिससे सरकार द्वारा भेजे गए धन दुर्यउपयोग ना हो सके।
अनिल कुमार जलौन
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know