जालौन जिले के नाम मे परिवर्तन को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

उरई जालौन। जन उपकार सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ चौधरी जयकरन सिंह एडवोकेट द्वारा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के माध्यम से सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन देते जनहित में अनुरोध किया कि जालौन जिले का गठन ब्रिटिश शासन में किया गया था जिसका मुख्यालय उरई में स्थापित हुआ था। आज यह बड़ी विसंगति का कारण बन गया है और जब कोई अधिकारी जालौन जिले में पदस्थ किया जाता है तो वह भ्रमबश पहले जालौन कस्बा पहुंच जाता है और उसके बाद उसे वापस लौट कर ले जाना पड़ता है। इसके अलावा अभिलेखों में अनावश्यक रूप से जालौन जिले के उल्लेख के समय स्थान उरई लिखना पड़ता है इसलिये इस जिले का नाम जालौन होने का कोई औचित्य नहीं है। इसको लेकर जालौन जिले का नाम तार्किक औचित्य को देखते हुये संशोधित करके उरई जिला किया जाये ताकि जिले के सम्बन्ध में भ्रामक स्थिति का निराकरण हो सके।


अनिल कुमार जिला जलौन

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने