जनपदीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग समापन



बहराइच। इन्दिरा स्टेडियम में आयोजित 02 दिवसीय 30वीं जनपदीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन हुआ। समापन अवसर पर विधायक बलहा सरोज सोनकर,  जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह के प्रतिनिधि करणवीर सिंह, विधायक सदर अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाए, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। दो दिवसीय 30वीं जनपदीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान के गायन से हुआ।
उल्लेखनीय है कि विधायक बलहा सरोज सोनकर के सम्बोधन के दौरान अपरिहार्य परिस्थियों के कारण शिक्षकों द्वारा रोष प्रकट करने पर मौके पर मौजूद जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने हालात को संभालते हुए वक्तव्य के कारण शिक्षक-शिक्षिकाओं में फैली भ्रान्ति को दूर कर स्थिति को सामान्य करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
समापन समारोह के अवसर पर विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह के प्रतिनिधि करणवीर सिंह, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपने सम्बोधन से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सभी वक्ताओं ने कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ऐसे आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि संविलियन विद्यालय यादवपुर के बच्चों के द्वारा संस्कृति में कविता पाठ करने पर जिलाधिकारी ने बच्चों की सराहना करते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाई तथा साथ में शिक्षक राजेश पाण्डेय को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा प्रतियोगिता के समापन की घोषण की। 
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने