डीएम ने एफ.एल.सी. कार्य का लिया जायज़ा
बहराइच । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने अपर जिलाधिकारी मनोज के साथ जनपद में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के प्रथम स्तरीय परीक्षण (एफ.एल.सी.) कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण में पाया गया कि एफएलसी कार्य भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार पारदर्शिता के साथ सम्पादित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रथम स्तरीय परीक्षण (एफ.एल.सी.) के लिए भेल कम्पनी की ओर से अभियन्ता आर्थव राघव के नेतृत्व में भेजी गयी 14 सदस्यीय टीम जनपद में भेजी गयी है। जिनकी देख-रेख में ई.वी.एम. मशीनों का प्रथम स्तरीय परीक्षण का कार्य कपूरथला परिसर में किया जा रहा है। ई.वी.एम. मशीन के प्रथम स्तरीय परीक्षण के दौरान बैलेट और कन्ट्रोल यूनिट की कार्य प्रणाली की पूरी जॉच परख करने के उपरान्त उसको जनपद का टैग प्रदान किया जायेगा। एफ.एल.सी. कार्य के निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने उप संचालक चकबन्दी के न्यायालय एवं कार्यालय का भी निरीक्षण कर भवन की स्थिति का जायज़ा लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know