पत्रकार शोभित अवस्थी

क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है -नितिन अग्रवाल

हरदोई: नितिन अग्रवाल ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का किया आयोजन, मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल कार्यक्रम में हुए शामिल, श्रवण देवी मंदिर पीठ स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा कि पूर्व सपा सरकार में गुंडई,भ्रष्टाचार चरमा सीमा पर थी, सपा के शासन में सिर्फ 6 जिलों को दी जाती थी नौकरिया, बीजेपी सरकार हर पात्र बेरोजगार नौकरिया दी जा रही है, सपा सरकार में नितिन मंत्री रहे हमने हरदोई को भी नौकारियों की श्रेणी में रखा और सैकड़ों बेरोजगारों को नौकरिया देने का काम किया था, कहा कि मैं इस मंच से वादा कर रहा हूँ बीजेपी सरकार में नितिन मंत्री बनेंगे, और हरदोई के बेरोजगारों को नौकरिया देने का काम किया जाएगा, कहा कि नरेश ने कभी कार्यकर्ताओं के सम्मान से समझौता नहीं किया है, थानों,तहसीलों में बता दिया है कि नरेश का कार्यकर्ता आये उसका पूरा सम्मान किया जाये, अगर कार्यकर्ता के सम्मान से खिलवाड़ किया तो समझो नरेश का अपमान किया, कहा कि नितिन जीते मंत्री बनेंगे अगर दूसरा कोई जीता तो संतरी बनेगा, दूसरा विधायक थानेदारों से बात करेगा तो कहेगा आदरणीय दारोगा जी चरण स्पर्श पत्रवाहक भेज रहा हूँ, दारोगा पहुंचते ही पत्रवाहक को फिट कर हवालात में बैठा देंगे, नितिन विधायक बनेंगे तो फ़ोन पर क्षेत्र की जनता अपने परिवार का काम करवा देंगे, कहा कि किसी भी प्रत्याशी का टिकट पक्का नहीं है जनता से हवाहवाई वादा कर रहे है, मैं श्रवण देवी मंदिर से वादा कर रहा हूँ कि नितिन जीतेंगे मंत्री बनेंगे, कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू मारे जा रहे है, हिंदुस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत हाथों में है, जो देश की तरफ आंख दिखायेगा उसे घर में घुस कर सैनिक मार गिराने का काम करेंगे, किसान गाय से परेशान है हम सभी इस पर विचार कर रहे है, बहुत जल्द किसानों को इस समस्या भी इससे भी छुटकारा मिलेगा, हम लोग गाय कसाई के हाथ कटता और बंदर को पिटता हुआ नहीं देख सकते है, क्योंकि गाय हमारी  माता है और बंदर हनुमान है, नरेश अग्रवाल ने कहा कि मुफ्त राशन,किसान सम्मान निधि,पर्याप्त मात्रा में बिजली देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है, कहा कि भगवान के यहां से सब एक है यहां आकर हिंदू -मुसलमान में बंट जाते है, अखिलेश सपा की 400 सीटों का दावा कर मुंगेरीलाल के सपने देख रहे है, बीजेपी फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, कहा कि सभी श्रवण देवी पीठ पर कसम खाओ कि नितिन को एक लाख वोट से जिताने का काम करोगे, श्री अग्रवाल ने कहा कि ये भीड़ स्नेह और प्यार से आती है, लोग पैसा देकर भीड़ जुटाते है फिर भी भीड़ नहीं आती है, बिहार विधानसभा में असदुद्दीन ओवैसी के विधायकों ने कहा कि संविधान में कही नहीं लिखा है वन्देमातरम गाये सवाल पर कहा कि इसलिये बंगाल में सूपड़ा साफ हो गया है, और यूपी में क्या हालत होंगी उन्हें पता चल जाएगा, कहा कि ओवैसी जैसे लोग देश में हिंदू -मुसलमान पैदा करना चाहते है, राकेश टिकैत के सवाल पर कहा कि उन्होंने काफी मेहनत की है, हम सभी ने पीएम मोदी से कहा कि किसान मान नहीं रहे है, हम किसान बिल के फायदे बताने में नाकाम है, प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए है.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने