कालपी न्यूज।
✒️✒️✒️✒️✒️✒️
सहकार भारती के नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री जादौन का हुआ जोरदार स्वागत।
✒️✒️✒️✒️✒️
सहकारिता क्षेत्र की बताई खूबियां।
✒️✒️✒️✒️✒️
कालपी नगर ः
✒️✒️✒️✒️✒️
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( आर एस एस) के सहकारिता क्षेत्र के देश व्यापी संगठन सहकार भारती के लखनऊ में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में नव निर्वाचित प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन का बुंदेलखंड के प्रदेश द्वारा कालपी में ओम हैडमेड पेपर फैक्ट्री जोल्हूपुर में जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के विकास में सहकारिता बहुत महत्वपूर्ण योगदान देती है और ये योगदान आज भी है, लेकिन अब भी कई आयामों तक पहुंचना अभी बाकी है। जनपद जालौन के निवासी सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि बुंदेलखंड में दुग्ध मधुमक्खी पालन औद्यानिक उत्पादक खादी ग्रामोद्योग सहकारी समितियों के गठन से किसानों एवम् गांव में सभी की आय में वृद्धि होगी
उन्होंने कहा कि इसके बारे में नए सिरे से सोचना होगा, , हमारे काम का दायरा बढ़ाना होगा, काम में पारदर्शिता लानी होगी, और काम में सहकारिता की भावना को स्वभाव और संस्कार की तरह शामिल कर सहकारिता के आंदोलन को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों किसानों, वंचितों, पिछड़ों, दलितों, गरीबों, उपेक्षितों, महिलाओं के विकास का मार्ग केवल सहकारिता के माध्यम से ही प्रशस्त हो सकता है। प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण ने कहा कि मौजूदा सहकारिता कानून में भी व्यापक संशोधन की तत्काल जरूरत है । मौजूदा कानून इस विचार पर आधारित है कि सहकारी संस्थाओं की स्थापना सामाजिक-और आर्थिक उद्देश्योंके लिए की गई है। जबकि सहकारी समितियों का गठन एक उद्यम के रूप में होना चाहिए जो बेहतर कानूनी प्रावधानों के तहत संचालित होता है।
देश में सहकारिता के भविष्य की संभावनाएं आशाजनक हैं क्योंकि यह कृषि विकास,आर्थिक विकास और गरीबी उन्मूलन के लिए एक मूलभूत गतिविधि के रूप में कार्य करता है। किसानों की आय में सुधार, बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध कराना, समाज के वंचित समुदाय के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार जैसे सरकार के मुख्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सहकारी समितियों का गठन और प्रशिक्षण पर काम करना होगा। प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन के निर्वाचित होने के बाद प्रथम बार जनपद जालौन आगमन के स्वागत समारोह में जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि जालौन के अध्यक्ष राकेश सिंह राजावत संचालक जितेंद्र कुमार पांडेय सहकार भारती के जिला संगठन प्रमुख सियाशरण व्यास जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह कालपी सहकारी संघ छौंक के निदेशक रविंद्र सिंह परमार नरेंद्र कुमार निषाद भाजपा मीडिया प्रभारी कालपी संतोष सिंह बच्चा निषाद अतीक खान बादशाह राजेंद्र सिंह भदौरिया कुंदन सिंह योगेंद्र सिंह अहिरवार अमर सिंह कुशवाहा ब्रजेंद सिंह स्वागत किया
अनिल कुमार जलौन
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know