जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक
बहराइच । प्रधानमंत्री मोदी के 11 दिसम्बर 2021 को जनपद बलरामपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम तथा 09 दिसम्बर 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ के संभावित गोपिया बैराज के निरीक्षण कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा हेतु मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मंत्री, जल शक्ति (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि बलरामपुर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए यातायात की व्यवस्था इस प्रकार से की जाये कि आमजनमानस को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि बलरामपुर की ओर जाने वाले वाहनों तथा आवागमन इत्यादि की सुविधा के दृष्टिगत जनपद में कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद में परिवहन, यातायात व्यवस्था, कोविड संक्रमण की रोकथाम, आकस्मिक चिकित्सा तथा ऐम्बुलेन्स इत्यादि बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए जल शक्ति मंत्री डॉ. सिंह ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए पुनः निर्देश दिया कि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, विधायक बलहा सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल व प्रशान्त मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know