सियासत की बिसात पर सधी चाल चलने में महारत हासिल कर रही सपा नेत्री सुनीता सोनकर

 दिवंगत पूर्व विधायक भीम प्रसाद सोनकर की पुत्र वधू हैं सपा नेत्री सुनीता सोनकर

 भीम प्रसाद सोनकर ने ही सपा को दो बार दिलाई है आलापुर में जीत

          गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
 अंबेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिवंगत पूर्व विधायक भीम प्रसाद सोनकर की पुत्र वधू वरिष्ठ सपा नेत्री सुनीता सोनकर जुटी हुई है। सपा नेत्री सुनीता सोनकर सियासत की बिसात  पर सधी चाल चलने में महारत हासिल करती जा रही हैं  भीम प्रसाद सोनकर ने आलापुर में समाजवादी पार्टी के गठन के उपरांत समाजवादी पार्टी का खाता खोला था। उससे पहले वरिष्ठ सपा नेता पूर्व विधायक कुंवर अरुण ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जनता दल का प्रदेश अध्यक्ष रहने के दौरान1989 में आलापुर में जनता दल को जीत दिलाया था।सपा के गठन के उपरांत जब सपा ने भीम प्रसाद सोनकर को पहली बार मैदान में उतारा तो सोनकर सपा को जीत दिलाने में कामयाब रहे।वर्ष 2002 में पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के विरुद्ध सपा ने जब भीम प्रसाद सोनकर को प्रतयाशी बनाया तो वह कड़े मुकाबले में मामूली मतों के अंतर से मात खा गये।लेकिन 2012 में चुनाव मे जब सपा ने भीम प्रसाद सोनकर पर एक बार फिर दाव लगाया तो वह  बसपा के त्रिभुवन दत्त को 31000 मतो से बड़े अंतर से पराजित करने में कामयाब रहे।वर्ष 2017 में स्पा ने सोनकर का टिकट काटकर संगीता कन्नौजिया को उम्मीदवार बनाया लेकिन भाजपा की अनीता कमल ने संगीता कन्नौजिया को पराजित कर दिया बसपा त्रिभुवन दत्त तीसरे स्थान पर रहे हलांकि अब त्रिभुवन दत्त भी सपा में शामिल हो चुके हैं पूर्व विधायक भीम प्रसाद सोनकर के आकस्मिक निधन के बाद अब उनकी राजनैतिक विरासत उनके पुत्र वधू सपा नेत्री सुनीता सोनकर संभाल रही हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल समेत अन्य वरिष्ठ  सपा नेताओं से मुलाकात कर वह बाकायदा आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के गांव व बाजारों में निरंतर जनसंपर्क अभियान में लगी हुई हैं पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेत्री सरिता सोनकर गांव-गांव घर-घर अपनी टीम के साथ जाकर लोगों के घरों पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर उन्हें समाजवादी पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने