सभी मतदान कार्मिकों के डबल डोज़ टीकाकरण का आयोग ने दिया निर्देश
बहराइच। आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि जनपद स्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में भाग लेने वाले मतदान कार्मिकों, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, माइको ऑब्ज़र्वर, नोडल ऑफिसर तथा अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों का डाटा बेस तैयार कराकर सभी कार्मिकों का डबल डोज टीकाकरण कराया जाय। इसके अलावा सुरक्षा बलों से सम्बन्धित सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों, यथा-पीएसी, पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, चौकीदार आदि का डाटा बेस तैयार कराकर उक्त सभी कार्मिकों का भी डबल डोज टीकाकरण कराया जाय।
आयोग की ओर से यह भी निर्देश प्राप्त हुए है कि राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर उनसे अनुरोध किया जाय कि निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं में नियुक्त होने वाले उनके पदाधिकारी यथा-बी.एल.ए., अभ्यर्थी, पोलिंग एजेण्ट, काउण्टिंग एजेण्ट, निर्वाचन अभिकर्ता आदि का भी डबल डोज टीकाकरण करा लिया जाय। आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी सम्बन्धित की विभागवार समीक्षा कर मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर डबल डोज टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में कोविड वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए अभियान चलाकर प्रत्यक्ष/ अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी व्यक्तियों के डबल डोज टीकाकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाय।
आयोग द्वारा यह भी सुझाव दिया गया है कि मुख्य चिकित्साधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद स्तरीय नोडल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाय तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/उप मुख्य चिकित्साधिकारी अथवा समान स्तर के स्वास्थ्य अधिकारी को विधान सभा स्तर पर नोडल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाय। ए.एन.एम./आशा/पैरा-मेडिकल स्टाफ को कोविड हेतु बूथ लेबल नोडल के रूप में नियुक्त किया जाय। बूथ लेबल नोडल द्वारा ही पोलिंग स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग/फीवर स्क्रीनिंग आदि का कार्य किया जायेगा। इसके अलावा पोस्टल बैलट हेतु विधान सभा स्तर पर एक कोविड सर्टीफिकेशन अधिकारी की नियुक्ति भी की जाय।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know