खादी ग्राम उद्योग द्वारा एक दिवसीय जागरूकता दिवस का किया गया आयोजन
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर । खादी ग्राम उद्योग द्वारा एक दिवसीय जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार दुबे ने खादी ग्रामोद्योग की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उसके महत्व के बारे में लोगों को बताया तथा यह भी बताया कि खादी ग्रामोद्योग, उद्योग लगाने के लिए 25 लाख तक का लोन प्रवासी मजदूरों बेरोजगारों व रोजगार की तलाश करने वाले लोगों को दे रहा है जिसमें 35 परसेंट गवर्नमेंट से अनुदान भी प्राप्त होगा, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने लोगों को बताया कि लघु एवं कुटीर उद्योग के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है जन जागरूकता के दौरान लोगों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know