एस्सार कंपनी सेल्स आफिसर ने किसानों को किया जागरूक
जालौन मिटारा उरई रोड जालौन स्थिति बेतवा फ्यूल्स पंप पर एस्सार कंपनी ऑफिसर ऑफिसर हेमंत बाजपेई ने पेट्रोल पंप किसानों के साथ बैठक की और जिसमें किसानों को जागरूक किया और पेट्रोल डीजल गुणवत्ता एवं माप की जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई भी विक्रेता अगर आपको कम देता है तो आप इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर या मैनेजर को दे जिस पर उस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी और एस्सार कंपनी के सेल्स ऑफिसर हेमंत बाजपेई अपने हाथों से खुद पेट्रोल व डीजल की गुणवत्ता को देखा और सभी किसानों को इस संबंध में जानकारी दी वही इस जानकारी को सुनकर किसान खुश हुए इष मौके पर बेतवा फ्यूल्स डीलर आलोक तिवारी मैनेजर अखिलेश सोनी सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
अनिल कुमार जिला जलौन
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know