अम्बेडकर नगर। जनपद अंबेडकर नगर के सेंट पीटर्स पब्लिक स्कूल मैं ईशु का जन्मदिन स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया और कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए इस मौके पर सेंट पीटर्स स्कूल के फादर ने सभी क्षेत्रवासियों और नगर वासियों को बहुत-बहुत बधाई दी और उन्होंने आज के दिन कुछ शब्द ईशु के लिए कहे आज से करीब 2020 वर्ष पूर्व इस धरा पर भगवान ईशु मसीह मसीहा बनकर यहूदियों के बीच आए । यीशु का जन्म एक नया संदेश लेकर आता है क्योंकि यीशु का जन्म किसी राज महल में नहीं बल्कि बेथलेहम के एक गरीब बढ़ई परिवार के गोशाले में हुआ जो आज अहिंसा क्षमा एवं शांति का संदेश लाता है। उन्होंने निस्वार्थ प्रेम को धर्म का सार माना और इंसान को धर्म का केंद्रबिंदु । इसी कड़ी के तहत सेंट पीटर्स चर्च रंग बिरंगी झालरों से सराबोर आज दुल्हन की तरह सजा नजर आया| चरणी के माध्यम से बेथलेहम के गोसाले का जीवन्त चित्रण नजर आया । चर्च के सहायक पल्ली पुरोहित फादर विल्सन ने बताया मध्यरात्रि विशेष पूजा का आयोजन किया गया है जिसमें सर्वप्रथम बालक यीशु के आगमन की खुशियों में कैरल सॉन्ग अर्थात खुशी के गीत गाकर पूजा का प्रारंभ हुआ।चर्च के मुख्य पुरोहित फादर फैड्रिक द्वारा मिस्सा बलिदान ( विशेष पूजा ) चढ़ाया गया । तत्पश्चात बालक यीशु के जन्म पर चुंबन आशीर्वाद व केक कटिंग करके प्रसाद का वितरण कर एक दूसरे को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं अर्पित कर आनंद मनाते हुए सब खुशी से झूम उठे।इस अवसर पर पूरा चर्च खचाखच भरा नजर आया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने