संवाददाता अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर जिले नगर पालिका अकबरपुर के वार्ड नंबर 1मोहल्ला नेहरू(नया नगर) के वाशिंदों को सड़क और नाली की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। कई जगहों पर न तो सड़क है और न ही पक्की नाली।यहां सड़क और नाली नहीं बनने से गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है। इससे छोटे-छोटे बच्चों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है दूसरी ओर जब भी सड़क से कोई वाहन निकलता है तो गंदा पानी या तो आसपास खड़े लोगों के उपर उछलता है या फिर मकानों की दीवारों पर जा गिरता है।स्थानीय लोगों को स्वयं ही नालियां की सफाई करनी पड़ रही है। इससे काफी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।नया नगर में आवासीय क्षेत्र का विस्तार लगातार हो रहा है। नया नगर और लोरपुर उसके आसपास कई नये मकान बन गए हैं, लेकिन यहां अभी भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। वार्ड वासियों ने कहा कि हम लोग नगर पालिका को विभिन्न प्रकार के टैक्स दे रहे हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाएं नगर पालिका मुहैया नहीं करा पा रही है। नगर पालिका को चाहिए कि वह जल्द से जल्द जलभराव वाली कच्ची सड़क व नाली को पक्का करे। इससे मोहल्ले में स्वच्छता रह सकेगी।एक तरफ नगर पालिका स्वच्छ रहने का संदेश देती है और जब कच्ची सड़क और नाली को पक्का करने की बात करते हैं, तो पीछे हट जाती है। नगर पालिका को अपनी नीति सुधारनी होगी, तब ही आम जनमानस का भला हो पाएगा।अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों को स्थानीय लोगों की समस्या समझ में आ जाए और निर्माण शुरू हो जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने