कालपी न्यूज।

✒️✒️✒️✒️✒️
एसबीआई की डिजिटल लोन योजना के लिये किया जागरूक।।

✒️✒️✒️✒️✒️
मैनेजर वोले - स्टेट बैंक चला रही ग्राहकों के लिए लाभकारी योजनाएं।

✒️✒️✒️✒️✒️
कालपी नगर।

✒️✒️✒️✒️✒️
भारतीय स्टेट बैंक कालपी शाखा प्रबन्धक भवानी शंकर गणेश ने कहा कि किसानों, विधार्थियों, पर्सनल लोन सहित डिजिटल लोन योजना चलाई जा रही है। जिसमें सरलता पूर्वक ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। वहीं कृषि ऋण के एनपीए खातों में 31 दिसम्बर तक एक मुश्त समाधान योजना में बैंक द्वारा 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोग जागरूक होकर बैंक की योजनाओं का लाभ उठाये।

✒️✒️✒️✒️✒️
वुधवार को शाखा कार्यालय में ग्राहकों को जानकारियां देते हुए शाखा प्रबन्धक भवानी शंकर गणेश ने कहा कि कालपी की बैंक शाखा में 22 हजार से अधिक खाते का ग्राहकों के द्वारा संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पर्सनल लोन 3 सौ से अधिक है जबकि वाहन ऋण की संख्या 45, औधोगिक लोन 30, शिक्षा लोन के अलावा 9 सौ कृषि ऋण के एकाउंट है। प्रबंधक ने बताया कि कृषि ऋण के पुराने एकाउंट जो बंद चल रहे हैं तथा एनपीए खातों में शुमार है। ऐसे खाते धारकों के लिए एक मुश्त समाधान योजना 31 दिसम्बर तक चलाई जा रही है। जिसमें 60  फीसदी तक की छूट दी जा रही है। प्रबंधक ने बताया कि एसबीआई के द्वारा डिजिटल लोन योजना चलाई जा रही है। जिसमें सर्विस क्लास के लोगों को बैंक एप्प तथा एसबीआई यूनो में आवेदन करना होगा। उन्होंने योजना की खूबियों को बताते हुए कहा कि बिना कागजात लिए कस्टमर स्वयं अपने ऋण को स्वीकृति करके लोन प्राप्त कर सकता है। इस प्रक्रिया में मात्र एक मिनट का समय लगता है। उन्होंने बताया कि कस्टमर की इनकम के मूल्यांकन के मुताबिक डिजिटल लोन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रबंधक ने ग्राहकों से आव्हान किया कि एसबीआई द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक होकर लाभ हासिल करें।
अनिल कुमार जलौन

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने