फासले दो दिलों में
फासले दो दिलों में होते नहीं दूरियों से
फासले दो दिलों में होते नहीं कमियों से
महसूस कर लेता है दिल तड़पते दिल की सदा
फासलों की मजाल कहाँ कि वो दे फासले बढ़ा
दूर होकर भी महसूस होता है सच्चा प्यार
आवज बयाँ कर देती है मचलते दिलों का हाल
पास ना होकर भी उनका होता है एहसास
हर दर्द की दवा होती है उनकी वो प्यारी आवाज
फासले बढ़ाते हैं जब होता है किसी तीसरे का आना
बिन बात किये बिना बात की बात से बात को है बढा़ते
छोटी - छोटी बातों को बेवजह दिल से लगाने से
दोसरों पर यकी कर अपने प्यार पर आँगूली उठाने से
यकीन की बुनियाद पर प्यार का आशियाना बनाओ
विश्वास की दीवार पर चाहत की सामेंट लगाओं
अपनेपन की खुशबू से अपना आशियाना सजाओ
अपने प्यार संग सदा खुशियों के गीत गाओ
दीपा शर्मा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know