उतरौला बलरामपुर
 विकास खंड श्रीदतगंज के ग्राम महदेइया बाजार में बुधवार को समाजवादी पार्टी गठबंधन जनवादी पार्टी शोसलिस्ट की ओर से किसान चौपाल लगाकर जन संपर्क अभियान का आयोजन किया गया। किसानों की समस्याओं को लेकर सपा के पूर्व राज्यमंत्री सलिल सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की सच्ची हितैषी है किसानों के हितार्थ पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो भी निर्णय लिया भाजपा ने उस पर बुलडोजर चला दिया है, सपा की जन उपयोगी नीतियों को भाजपा ने कुचल दिया है जिसका नतीजा उसे भुगतना होगा, इसी क्रम में पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने कहा कि भाजपा सरकार ने भय भूख व भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है, मोदी योगी सरकार का अहंकार टूट गया है, एकता में शक्ति है, किसानों और समाजवादियों की यह सामूहिक जीत है बेरोजगारी महंगाई निजीकरण के ख़िलाफ़ हमारी जंग जारी रहेगी, भाजपा सरकार इतनी डरी हुई है कि पेट्रोल डीजल पर दिखावटी हो सही लेकिन थोड़ा सा टेक्स कम किया है उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, पंजाब की हार डर से तीनों काले कृषि कानून वापस लेने पड़े, उत्तर प्रदेश में बदलाव का  आहट साफ दिख रहा है हम सब का एक ही लक्ष्य एक ही मिशन है, कि उत्तर प्रदेश में सपा के मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना, महदेइया की धरती पर उमड़े जनसैलाब को देख कर मेरा हौसला और बुलंद हो रहा है, श्री जहीर खान ने AMIMI  पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे यहां आए हुए मेहमानों की इज्जत समाजवादी पार्टी करती है, भाजपा की बी टीम AMIMI के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी मुस्लिमों के बीच जाकर उनको भड़काने का प्रयास कर रहे हैं ।जिससे सेक्युलर वोटो का बंटवारा हो और जिसका फायदा भाजपा को दिलाने का कार्य कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सभी वर्गो के लोग  कंधे से कंधा मिलाकर समाजवादी पार्टी जनवादी पार्टी के साथ चल रहे हैं उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और बदलाव होकर रहेगा, इसी क्रम में जनवादी पार्टी शोसलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब खान ने कहा कि हम सब का एक ही लक्ष्य एक ही मिशन है कि प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना प्रत्याशी कोई भी हो हमको सिर्फ साइकिल निशान देखना है। इसी क्रम में डॉक्टर अहसान  खान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर एक एक वोटर का नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित कराए, प्रदेश की जनता बदलाव की तरफ अग्रसर है किसान नौजवान गरीब मजदूर बदलाव लाने के लिए तैयार बैठा है हम सभी मिलकर सपा को मजबूत बनाए, गोंडा से आए हुए मसूद आलम खान ने कहा कि अगर संविधान बचाना है तो समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है हमें कोई लालच नहीं है हमें पार्टी से जो भी आदेश मिलेगा उसी के अनुरूप कार्य करने के लिए हम सभी लोग तैयार है हम सब का एक ही मकसद प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना कर विधानसभा में भेजने का कार्य करें । सपा के जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर ही किसानों का भला हो सकता ह।
 उन्होंने यह भी कहा कि इस बार सपा की सरकार बनना तय है, सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों को पूंजीपतियों के हाथों बेचने पर तुली हुई है, अमीरों की भाजपा भूमि अधिग्रहण व काले कानूनों से गरीबो किसानों को ठगना चाहा, किसानों के प्रति कीलें लगाई, जीप चढ़ाई, लेकिन सपा की पूर्वांचल के विजय यात्रा के समर्थन से डर कर काले कानून को वापस ले ही लिया भाजपा खुद बताए की सैकड़ों किसानों के मौत के दोषियों को सजा कब मिलेगी, सभा में आए हुए सभी किसानों का मै हार्दिक स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि 2022 में भाजपा का सफाया कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना कर विधानसभा में भेजेंगे, इसी क्रम में सपा के पूर्व विधायक जगराम पासवान ने आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का बुके देकर सम्मानित किया और सभी का आभार व्यक्त किया,
 इस अवसर पर जनवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मान सिंह, सपा प्रदेश सचिव ओमकार नाथ, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुरु दास सरोज, शतरोहन प्रसाद, विजय यादव डॉ अंसार खान, एजाज मालिक, रिजवान खान हामिद, अनवर खान, जावेद खान, मोनू शारून खान, अब्दुल हसीब खान, बहलोल नियाजी शहीद महमूद खान, जिला पंचायत सदस्य सलीम चौधरी, अबरार खान, मो हनीफ खान, हाजी शमीम खान, विनय गुप्ता, साकिब महमूद सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने