अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज जवाहर नगर आदमपुर में तीन दिवसीय स्काउट गाइड के प्रथम एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त बलिराम के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश पांडे ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से छात्र-छात्राओं के अंदर देश भावना के साथ-साथ समाज सेवा करने का जज्बा पैदा होता है साथ ही स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकालकर लोगों के अंदर जागरूकता पैदा करते हैं। प्रशिक्षण शिविर में छात्र छात्राओं को ध्वज शिष्टाचार झंडा गीत पग के चिन्हों पर चलना बिन बर्तन भोजन बनाना आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर करिश्मा व लक्ष्मी द्वारा प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर शशिभूषण पांडे उषा त्रिपाठी अजय कुमार रामभेज यादव सुखदेव श्रीनिवास शर्मा सुरेंद्र कुमार राजदेव आदि लोग मौजूद रहे।
स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई जागरूकता रैली
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know