बलरामपुर । आज का दिन देशवासियों के लिए गौरव का दिन है 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही माननीय प्रधानमंत्री जी सभी आस्था केंद्रों के गौरव को पुनर्स्थापित करने का बहुत बड़ा कार्य किया है।
श्री काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प के बाद भव्य एवं दिव्य स्वरूप का लोकार्पण आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया काशी का बाबा विश्वनाथ धाम अब देश एवं दुनिया का महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है पर्यटन की गतिविधियां काफी तेज होगी जिसके कारण इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे एवं समृद्धि भी होगी माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में दिव्य एवं भव्य विश्वनाथ धाम परिसर का निर्माण कराया गया अब देश एवं दुनिया के लोग आसानी से बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर सकेंगे।
दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय जन नेता भारत के महान पुरातन संस्कृत को दुनिया भर में पुनः प्रतिष्ठित करने वाले ध्वजवाहक एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिव्य काशी भव्य काशी के सपनों को साकार किया है।
बनारस में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कारीडोर के लोकार्पण के अवसर पर प्रदेश भर में जगह जगह शिवालयों पर कार्यक्रम किये गये जनपद में संगठनात्मक दौरे पर आये भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने देवीपाटन मंदिर में दर्शन किया तत्पश्चात मंदिर में स्थित शिवालय पर भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन को सुना...
उक्त अवसर पर देवीपाटन महंत मिथिलेश नाथ जी महाराज तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू गैसड़ी प्रभारी धर्मेंद्रपांडे,मीडिया प्रभारी डीपी सिंह श्याम जयसवाल,रवि मिश्रा विष्णु देव गुप्ता विश्राम सिंह मंडल अध्यक्ष बृज गोपाल पांड बनारसी लाल मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।
उमेश तिवारी
हिन्दीसंवाद
न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know