पीएम के दो दिवसीय दौरे को लेकर दिल्ली से एसपीजी की टीम आ गई है। लाल बहादुर शास्त्रीय अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिल्ली से एयर इंडिया विमान संख्या एआई 406 से एसपीजी का दल गुरुवार को पहुंचा।प्रधानमंत्री का प्रस्तावित दौरा 13 और 14 दिसंबर है। इसके चार दिन पहले ही एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए एसपीजी का एक दल वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट से दोपहर 12:50 बजे सड़क मार्ग से शहर के लिए प्रस्थान किया। एसपीजी का यह दल होने वाले कार्यक्रम स्थल के साथ शहर में भ्रमण कर सुरक्षा के हर बिंदुओं पर नजर रखेगी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पहले की अपेक्षा मजबूत कर दी गई है। एयरपोर्ट को पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। एयरपोर्ट पर आने जाने वाले वाहन एवं हर व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। वीवीआइपी आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर साफ सफाई के साथ झालरों व तिरंगे कलर के लाइटों से एयरपोर्ट को सजाया जा रहा है।
पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए बनारस पहुंची एसपीजी टीम
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know