उतरौला (बलरामपुर) क्षेत्र में सर्दी ने दस्तक दे दी है सर्द हवाओं के चलते सर्दी में इजाफा हुआ है इसके बाद भी बचाव के प्रबंध नाकाफी हैं। जिम्मेदारों ने नगर में एक अस्थायी रैन बसेरा बना कर इतिश्री कर ली है।
अलाव का प्रबंध भी नहीं हो सका है।यह हाल तब है जब प्रशासन ने सर्दी से बचाव के लिए पहले ही संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया है। शनिवार की रात लगभग 10बजे का वक्त रोडवेज पर पूछताछ काउंटर बन्द था यात्री प्रतीक्षालय में ही फर्स पर चादर व कंबल डालकर रात गुजार रहे थे।कस्बे के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर वाहन के इंतजार में खड़े यात्रियों को अलाव की व्यवस्था न होने से समस्या आ रही थी वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में प्रसव के लिए साथ में आये तीमारदारों को ठंड में अलाव की कमी अखर रही थी। नगरपालिका परिषद उतरौला द्वारा सर्दी के दिनों में रोडवेज के बगल अस्थायी रैन बसेरा बनाया जाता है लेकिन अभी तक इंतजामों को सर्दी लगी हुई है। 
इससे लोगों को दिक्कत हो रही है, नगरपालिका परिषद उतरौला अधिशाषी अधिकारी अवधेश वर्मा का कहना है कि ठंड से बचाव को लेकर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं रैन बसेरा सक्रिय है अलाव की व्यवस्था भी कराई जा रही है।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने