सड़क दुर्घटनाएं रोकने हेतु पन्ना पुलिस की अनूठी पहल 


*4D 2S 1M 1V 1R का दिया मंत्र*


*ऑडियो वीडियो एवं ब्लैकबोर्ड टीचिंग के माध्यम से किया ग्रामीण जनता को जागरूक*





चौकी पहाडीखेरा क्षेत्रान्तर्गत सिहंपुर कालिंजर  SH-56 मार्ग में उमरी मोड से लुहरहाई के बीच विगत एक माह में सडक वाहन दुर्घटना के कारण करीब 5 लोगो की आकस्मिक मृत्यु हो गई है एवं  वहां के लोग आये दिन वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे है। सिहंपुर कालिंजर रोड में हो रहे रोड वाहन दुर्घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को अवगत कराया गया जिनके द्वारा सडक वाहन दुर्घटना  की रोकथाम हेतु यातायात जागरुक सम्मेलन का आयोजन कर लोगो को जागरुक करने हेतु थाना प्रभारी ब्रजपुर उप.निरी बखत सिहं ठाकुर को निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में एस.डी.ओ.पी.  अजयगढ श्री बी.एस. परिहार  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्रजपुर उप.निरी बखत सिहं ठाकुर द्वारा आज दिनांक 23/12/2021 को पुलिस चौकी पहाडीखेरा परिसर में  पहाडीखेरा क्षेत्रान्तर्गत के व्यापारीगण, वाहन चालक, वाहन मालिक, छात्र , छात्रओ, वरिष्ठ नागरिकों , नवयुवको एवं ग्रामीणजनो को बुलाकर सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र से करीब 300-400 लोग उपस्थित आये।  थाना प्रभारी ब्रजपुर उप.निरी बखत सिहं ठाकुर द्वारा यातायात के नियमो को बताकर हो रहे सडक दुर्घटनाओं के कारणो से अवगत कराकर यातायात के नियमो की जानकारी दी गई एवं सडक वाहन दुर्घटना का मुख्य कारण नशे की हालत में, निद्रा में, मोबाईल का उपयोग करते हुये, तेजगति के कारण, लापरवाही के कारण, खराब वाहन आदि के कारण अक्सर दुर्घटना होना बताया गया है।   सम्मेलन में उपस्थित लोगो को यातायात के नियमो का पालन करने, वाहन चलाते समय मोबाईल  पर बात न करने, नशे का सेवन न करने, देर रात्रि में वाहन न चलाने , तेजगति से वाहन न चलाने  एवं शीट बेल्ट लगाकर  वाहन चलाने की सपथ दिलायी गई। ।  सम्मेलन में उपस्थित लोगो के समक्ष एक 10 सदस्यीय समिति का गठन किया गया जिसमें ग्राम के वाहन मालिक , चालक एवं वालंटियर होंगे जो क्षेत्र में वाहन दुर्घटना होने पर मौके पर वाहन की व्यवस्था कर आहत को अल्प समय में अस्पताल पहुचाने में पुलिस एवं आहत की मदद करेंगे। सम्मलेन के दौरान थाना प्रभारी उप.निरी बखत सिहं ठाकुर द्वारा 4 D 2 S 1M 1V 1 R सूत्र का पालन करने हेतु समझाईस दी गई। निम्न स्थिति में वाहन न चलायें-

 सूत्र-  4D 2S 1M 1V 1 R

D- DRINKING DRIVING

D- DRIVING BY NOVICE

D- DRIVING UNDER STRESS

D- DRIVING USING MOBILE

S- SPEEDING

S- SLEEP DRIVING

M- MOTOR CYCLE WITHOUT HELMET

V- VIHICLE WITHOUT BELT

R- RECKLESS DRIVING


यातायात जागरूकता सम्मेलन के आयोजन में उप.निरी बखत सिहं ठाकुर थाना प्रभारी ब्रजपुर, उप.निरी गिरजा शंकर बाजपेयी चौकी प्रभारी पहाडीखेरा, प्रआर. रियाज मोहम्मद, आर. नारायण प्रसाद, आर. गिरधारी साहू, आर. सोनू खटीक, आर. शिवकुमार सैनिक मददलाल का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने