मथुरा ||
कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी और सभी सैन्य अधिकारियों को आत्मशांति के लिए कैंडल मार्च निकालते हुए रीजेंसी गार्डन बीएसए कॉलेज के सामने मथुरा पर शोक सभा आयोजित करके सभी वीर शहीदों को 2 मिनट का मौन व्रत रखते हुए श्रदांजलि दी । विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे से पूरा देश बेहद दुखी है। देश ने विपिन रावत के रूप में एक सच्चा, बहादुर सैन्य अधिकारी खो दिया है। वह देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंश स्टाफ थे। सीडीएस रावत बहुत बेबाक , निडर और साहसी व्यक्ति थे, वह जितने सख्त सैन्य अधिकारी थे उतने ही सरल व्यक्ति थे। उनके सीडीएस बनने के बाद चीन बार्डर पर सैन्य तैयारियों में बहुत तेजी आयी थी, चीन सीडीएस विपिन रावत की विशेषज्ञ पेशेवर रणनीति से बेचैन रहने लगा था, चीन बार्डर पर उसकी बौखलाहट स्पष्ट देखने को मिल रही थी। वह हर मौके पर सबकी मदद करने में बहुत आगे थे। उनका मथुरा से विशेष लगाब था। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हरेंद्र शर्मा एडवोकेट ने कहा कि कुन्नूर के निकट हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस रावत सहित 11 सैन्य अधिकारियों की मौत से ब्रजवासी स्तब्ध और बहुत गमगीन हैं, इस हादसे में ब्रज के लाल विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शहीद हो गए हैं। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि ऐसा हादसा फिर से न हो उसके लिए केंद्र सरकार को गम्भीर कदम उठाने चाहिए। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान हमारी टीम के महत्वपूर्ण सदस्य मनोज ठाकुर के बुआ के बेटे थे आज हम उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं  |
श्रदांजलि देने वालों में सत्यदेव शर्मा, विनोद उपाध्याय, गगन अग्रवाल उर्फ गोलू ,अवधेश उपाध्याय ,विनोद चौधरी श्रीमती राजश्री चौधरी, अजय श्रीवास्तव, रामगोपाल शर्मा, धर्मेंद्र  सारस्वत बृजेश शर्मा ,सीपी शर्मा, सुजीत दुबे ,राज बहादुर श्रीमती संगीता सारस्वत, राजू अंकिता चतुर्वेदी सुनैना गुप्ता आदि रहे।   

रिपोर्ट
= राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने