कृषि वैज्ञानिकों से थारू बहुल ग्राम में किसानो को मिले उन्नतिशील खेती के टिप्प्स
बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौधौगिक विश्व विद्यालय अयोध्या से सम्बद्ध वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों एवं जनपद के प्रगतिशील किसानों ने थारू जनजाति बाहुल्य ग्रामों (विकास खंड मिहीपुरवा )में पहुंचकर कृषि आधारित रोजगार की संभावनाओं पर विमर्श किया साथ ही किसानों को उन्नति शील खेती किसानी के टिप्स दिए और स्थानीय किसानों के सुझावों को सुना तथा खेतों का निरीक्षण भी किया कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा के वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा॰ केएम सिंह ने किसानो को कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेने के बाद ही बीज प्रजातियों एवं रासायनिक उर्वरकों, कीटनाशक दवाइयों का चयन करने की सलाह दी साथ ही सब्जियों के बेहतर खेती प्रबंधन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिया
मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने नशामुक्त थारू समाज एवं विषमुक्त खेती करने का आवाहन किया और बताया कि 26 दिसंबर को विशनापुर विद्यालय में रोजगार परक कृषि की संभावनाओं को तलासने के लिए नरेंद्र देव विश्वविद्यालय के मा० कुलपति व डायरेक्टर थारू गाँव का सघन प्रवास करेंगे एवं चौपाल लगाएंगे कृषि वैज्ञानिक डा॰ विनय कुमार व डा॰ सूर्यबली सिंह ने किसानों के साथ खेतों में पहुंचकर रबी फसल व सब्जियों के बेहतर उत्पादन को देखकर किसानों का हौसला बढाया तथा बेहतर कीट प्रबंधन के बारे में जानकारी दी आयोजित चौपाल का संचालन समाजसेवी प्रगतिशील किसान सुरेश वर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रगतिशील किसान अमरेन्द्र वर्मा ने किया और अध्यक्षता समाजसेवी गिरिजापति त्रिपाठी ने किया आयोजित चौपाल में सैकड़ों थारू जनजाति के महिला पुरुष एवं स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know