उतरौला (बलरामपुर)
रेहरा के चौधरी पुरवा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर सोमवार को जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष व उतरौला विधानसभा के संभावित उम्मीदवार हसीब खान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। 
टूर्नामेंट आयोजकों ने प्रदेश उपाध्यक्ष पर पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। 
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को 11,000 व उपविजेता टीम को 5100 रुपए नकद एवं सभी खिलाड़ियों को एक एक साइकिल उपहार स्वरूप भेंट किया। 
हसीब खान ने कहा कि अगर उतरौला विधानसभा की जनता हमें मौका देती है तो खिलाड़ियों का ध्यान रखते हुए क्षेत्र में भूमि उपलब्ध कराते हुए एक स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।
 ताकि प्रतिभावान खिलाड़ी अपने खेल को निखार सकें। और आगे जाकर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। इस क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। लेकिन संसाधन ना होने के कारण तमाम प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभाएं दम तोड़ देती हैं। क्षेत्र के स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी प्राथमिकता से ध्यान दिया जाएगा। उतरौला में एक सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का काम करेंगे। ताकि उतरौला विधानसभा क्षेत्र वासियों को बेहतर इलाज के लिए दूरदराज के शहरों का चक्कर न काटना पड़े।
कार्यक्रम में अनवर खान, जावेद खान, जिलानी खान, रिजवान खान, नागर दादा, हमीद खान, जावेद खान, फिरोज खान, सिराज अहमद, वहाब, संचित वर्मा, अली अहमद, अग्नू, मुमताज अली,अब्दुल कलाम, मुख्तार अली, शाहनवाज,जलालुद्दीन, बच्चू लाल समेत तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने