अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत अवैध शराब का धंधे करने वालो के खिलाफ थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र के निर्देशन में थाने के तीन जांबाज सिपाहियों ने भोर में ही शराब बनाते हुए भट्ठी सहित आरोपी को 20 लीटर अवैध शराब के साथ धर दबोचा । थानाक्षेत्र के कुछ चर्चित गांवों में अवैध शराब बनाई और बेची जाती है, घनी आबादी एवं महिलाओं द्वारा शराब बिक्री को अंजाम दिया जाता है।नवागत थानाध्यक्ष ने अवैध शराब के रैकेट को खत्म करने के लिए अलग अलग ठ्यम का गठन कर कार्यवाही शुरू किया है जिसमे स्थानीय थाने पर तैनात आरक्षीमनीष यादव,उमेश यादव, लक्ष्मण यादव की टीम ने सुबह लगभग 6 बजे थानाक्षेत्र के ग्राम खरुवंइया नई बस्ती में रामप्रसाद निषाद उर्फ टनकू पुत्र तिलक निषाद के घर पहुँचकर तलाशी लिया तो घर मे शराब बन रही थी और भट्ठी धधक रही थी । महिलाओं एवं बच्चों के साथ रामप्रसाद मौके पर शराब बनाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया और 20 लीटर अवैध शराब के साथ धर दबोचा । पुलिस ने अवैध भट्ठी और लहन को नष्ट कर 20 लीटर अवैध शराब और मौके से बरामद उपकरणों के साथ रामप्रसाद के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 (2) में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री और बनाने वालों के खिलाफ कोई ढिलाई नही की जाएगी ,अपराध के खिलाफ पुलिस आगे भी कार्यवाही करती रहेगी अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस की प्राथमिकता है ।
नवागत थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र के निर्देशन में सिपाहियों ने शराब बनाते हुए भट्ठी सहित आरोपी धर दबोचा
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know