मुख्यमंत्री ने जनपद मथुरा में ‘जन विश्वास यात्रा’ का शुभारम्भ किया
विकास को जन विश्वास में बदलने और जनता जर्नादन का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जन विश्वास यात्रा आज एक साथ प्रदेश के 06 स्थानों से प्रारम्भ हो रही
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर इस यात्रा का शुभारम्भ सौभाग्य का विषय: मुख्यमंत्री
आज के दिन वर्ष 1927 में देश की स्वाधीनता के लिए अपना बलिदान देने वाले पं0 रामप्रसाद बिस्मिल, ठा0 रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां जैसे क्रान्तिकारियों को फांसी की सजा हुई थी, आज पूरा देश उन महान क्रान्तिकारियों को बार-बार स्मरण कर रहा
ब्रज की धरती का कण-कण कृष्ण एवं राधा रानी की लीलाओं से भरा
प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित है और महिलाओं को सम्मान दिया जाता है तथा गरीबों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया
प्रधानमंत्री ने गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया, जो प्रदेश के विकास की रीढ़ बनेगा
डबल इंजन की सरकार देश का विकास कर रही
गरीबों को निःशुल्क राशन तथा जनता को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करायी जा रही, प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण और देश की सीमायें सुरक्षित
05 अगस्त, 2020 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मन्दिर के निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया
प्रधानमंत्री ने वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम का भव्य निर्माण करवाया और महादेव के साथ-साथ गरीबों को भी सम्मान किया
प्रधानमंत्री ने श्रमिकों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया, प्रयागराज कुम्भ में स्वच्छता कर्मियों का पैर धोकर सम्मान बढ़ाया
प्रदेश सरकार ने सबका साथ लेकर सबका विकास किया
मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्म स्थान पहुंचकर भगवान केशव देव, गर्भ गृह और भागवत भवन के दर्शन किए
लखनऊ: 19 दिसम्बर, 2021: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद मथुरा में आयोजित ‘जन विश्वास यात्रा’ का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास को जन विश्वास में बदलने और जनता जर्नादन का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जन विश्वास यात्रा आज एक साथ प्रदेश के 06 स्थानों से प्रारम्भ हो रही है। आज के दिन वर्ष 1927 में देश की स्वाधीनता के लिए अपना बलिदान देने वाले पं0 रामप्रसाद बिस्मिल, ठा0 रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां जैसे क्रान्तिकारियों को फांसी की सजा हुई थी। आज पूरा देश उन महान क्रान्तिकारियों को बार-बार स्मरण कर रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर इस यात्रा का शुभारम्भ सौभाग्य का विषय है। इस वर्ष के प्रारम्भ में यमुना नदी के तट पर साधु-संत, महन्त आदि के आशीर्वाद एवं मंत्री, सांसद, विधायक और ब्रजतीर्थ विकास परिषद के सहयोग से पहली बार भव्य वैष्णव कुम्भ करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ था, जिससे उन्हें जुड़ने का सौभाग्य मिला। ब्रज की धरती का कण-कण कृष्ण एवं राधा रानी की लीलाओं से भरा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार के पौने पांच वर्ष के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में किसी प्रकार का कोई दंगा नहीं हुआ है। प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित है और महिलाओं को सम्मान दिया जाता है तथा गरीबों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। पिछली सरकारों में कोसीकला और जवाहरबाग वाले प्रकरण हुए। पहले व्यापारी और हिन्दु प्रताड़ित होते थे और उन्हें मजबूर होकर पलायन करना पड़ता था, किन्तु वर्तमान सरकार में पलायन नहीं होता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया, जो प्रदेश के विकास की रीढ़ बनेगा। उन्होंने कहा कि देश की 135 करोड़ जनता ही प्रधानमंत्री जी का परिवार है। जबकि विपक्ष अपने ही परिवार का विकास करना ही, देश और प्रदेश का विकास मानता है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार देश का विकास कर रही है। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम बना, ब्रजतीर्थ विकास परिषद का गठन हुआ, मथुरा जनपद के विभिन्न स्थलों को तीर्थस्थल घोषित किया गया और मांस की बिक्री पर रोक लगाई गयी, तो कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा। गरीबों को निःशुल्क राशन एवं जनता को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करायी जा रही है, प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण है और देश की सीमायें सुरक्षित हैं, तो विपक्ष को अच्छा नहीं लगता हैै।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमने अपने सभी वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र को ध्यान में रखकर कार्य किया है। गरीबों को निःशुल्क आवास, विद्युत कनेक्शन, शौचालय, 05 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा का कवर प्रदान किया गया है। प्रदेश में गरीबों को उनका हक दिया गया है, यही रामराज्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं गृहमंत्री जी ने 05 अगस्त, 2019 को कश्मीर से धारा-370 समाप्त करके डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का सपना पूर्ण किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 05 अगस्त, 2020 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मन्दिर के निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि आज से पांच हजार वर्ष पूर्व कंस के अत्याचारों का नाश करने के लिए जब श्रीकृष्ण अवतरित हुए, तो योग माया यहां से मीरजापुर में विन्ध्यवासिनी चली गयी थीं। आज उनके भव्य मन्दिर का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम का भव्य निर्माण करवाया और महादेव के साथ-साथ गरीबों का भी सम्मान किया। इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने श्रमिकों पर पुष्प वर्षा नहीं की थी, लेकिन प्रधानमंत्री जी ने श्रमिकों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया। प्रधानमंत्री जी ने प्रयागराज कुम्भ में स्वच्छता कर्मियों का भी पैर धोकर सम्मान बढ़ाया था। उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने माफिया, गुण्डों एवं आंतकवाद के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर प्रदेश से पलायन करने के लिए मजबूर कर दिया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यही नया भारत है, इसी नए भारत से जोड़ने का रास्ता उत्तर प्रदेश से निकलेगा। प्रदेश सरकार ने सबका साथ लेकर सबका विकास किया। हमने वृद्धावस्था पेंशन को पांच वर्ष में दोगुना किया। छोटे विक्रेता, रिक्शा चालक, पल्लेदार, रेहड़ी, पटरी, ठेले वालांे को भी भरण-पोषण भत्ता दिए जाने की व्यवस्था की। जनता को राशन की डबल डोज मिल रही है। सभी जनप्रतिनिधि और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री कोरोना से लड़ाई में आगे रहे, सरकार ने इन सभी को सम्मान दिया।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने श्रीकृष्ण जन्म स्थान पहुंचकर भगवान केशव देव, गर्भ गृह और भागवत भवन के दर्शन किए। मुख्यमंत्री जी ने भागवत भवन में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और जन विश्वास यात्रा की सफलता की कामना की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know