वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है के गगनभेदी नारों से गूंजी कैसरगंज की फिज़ाएं
बहराइच 06 दिसम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कैसरगंज में छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्वीप प्रभारी डॉ. दीनबन्धु शुक्ल ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा नगर कैसरगंज के विभिन्न मार्गों पर रैली निकाल कर आमजन को मतदाता बनने तथा मतदान के लिए जागरूक किया गया। रैली में विद्यालय की शिक्षिकाएं सुषमा यादव, संतोष यादव, अनुपमा, पूनम रानी, नूतन केसरवानी, सुष्मिता चौरसिया, श्वेता अग्रवाल, कमरजहां, गुंजन यादव, जान्हवी सिंह व वंदना सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know