हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का हुवा आयोजन

शिक्षा से ही संभव है समाज का विकास



 (बहराइच)।विकास खंड तेजवापुर के सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी तेजवापुर अनुराग मिश्रा की ओर से आयोजित प्री प्राइमरी शिक्षा के उन्नयन हेतु परिषदीय नोडल शिक्षकों,संकुल शिक्षकों अभिभावकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्री के हमारे आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया‌। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तेजवापुर रमाकर पांडेय रहे।कार्यक्रम का संचालन का एआरपी नंद कुमार शुक्ला ने किया।मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर उत्सव का शुभारंभ किया।कस्तूरबा विद्यालय तेजवापुर के बच्चों के द्वारा मां सरस्वती की वंदना का गायन किया गया।इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा के द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उत्सव के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की  पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्यों का प्रस्तुतीकरण शिक्षक संकुल प्रीती शर्मा व रशिम ने किया।आईसीडीएस विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में बाल विकास परियोजना कार्यालय की सुपरवाइजर शशि रानी सिंह द्वारा जानकारी दी गई।पीपीटी से संबंधित संक्षिप्त वीडियो क्लिप का प्रदर्शन एआरपी सुनील सिंह  सगीर अहमद सिद्दीकी व मोहम्मद हलीम द्वारा किया गया। संकुल शिक्षिका रश्मि ने बाल विकास परियोजना एवं बेसिक शिक्षा के समन्वय व प्रशिक्षण के अतिरिक्त सुमंगला योजना,बाल वाटिका, पोषाहार वितरण टीकाकरण ,खेल आधारित शिक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कोकरी और निष्ठा की शपथ दिलाई गयी।इस दौरान कार्यक्रम में तनुजा श्रीवास्तव, सतीश पांडेय,महेश, जुबेर अंसारी,चन्द्र शेखर,उदय शंकर जय सुख लाल मिश्र,उदय शंकर त्रिपाठी,विजय कुमार उपाध्याय सहित काफी संख्या में शिक्षक, शिक्षामित्र व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने