बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर नम्रता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वादी दिवस आयोजित की गई। इस दौरान वादीगणों की फरियाद सुनकर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया।
तत्पश्चात थाना स्थानीय पर आए हुए आगंतुकों, जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय संभ्रांत व्यक्तियों, पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी की गई। इस गोष्ठी में महोदया द्वारा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत संवाद किया गया संदिग्ध व्यक्तियों एवं अपराधिक तत्वों की सूचनाओं को तत्काल पुलिस को अवगत कराने की अपील की गई।
वादी दिवस के दृष्टिगत क्षेत्र अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा बीट पुलिसिंग की कार्यप्रणाली का विवरण लिया गया एवं अभिलेखों की जांच की गई।
आईजीआरएस की समीक्षा व फीडबैक लेकर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीओ उदयराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह,एस एस आई राम नारायन समेत भारी संख्या में वादी गण मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know