रिपोर्ट शोभित अवस्थी
ज्योतिष जगत के प्रसिद्ध विद्वान, ज्योतिष सेवा केंद्र के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी की हाल ही में बॉलीवुड में अपनी लेखनी से एक अलग पहचानऔर मुकाम बनानेवाले प्रसिद्ध लेखक कमल पांडेय जी से मुलाकात हुई। इस दौरान अपने अपने क्षेत्र के दोनों दिग्गजों ने एक दूसरे के कामों की प्रशंसा करते हुए समाज उत्थान पर चर्चा की। पंडित जी ने जीवंत लेखनी के धनी कलमकार कमल पाण्डेय जी का महाकाल नामी शॉल से सम्मानित किया। कमल जी की लेखनी में भारतीय ग्रामीण संस्कार, रहन-सहन, बदलते परिवेश को आसानी से देखा जा सकता है। अपनी दिग्गज लेखनी के साथ कई टेलीविजन सीरियल व फिल्मों का निर्देशन करने वाले पाण्डेय जी ने छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कमल जी द्वारा लिखित सीरीयल 'ना आना इस देस लाडो' काफी लोकप्रिय रहा है। इस सीरियल के अलावा 'शक्ति - द पावर', 'शागिर्द'  और 'शादी में ज़रूर आना' जैसी हिट फिल्मों के लेखक कमल जी बहुत जल्द अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'जहां चार यार' के साथ नज़र आनेवाले हैं, जो चार सहेलियों के इर्द गिर्द बुनी गई एक कहानी पर आधारित है। 
उनकी इस फ़िल्म के लिए ना सिर्फ पंडित अतुल शास्त्री जी ने कमल जी को मंगल कामनाएँ दी, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना भी की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने