बलरामपुर । बलरामपुर में बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के सम्मान के साथ बड़ी धूमधाम से हुआ, उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि एसएससी ग्रुप चेयरमैन दानवीर डॉ श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह रहे ।
उन्होंने टूर्नामेंट के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और झंडा फहराते हुए टूर्नामेंट का शुभारंभ किया इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी भाजपा डीपी सिंह बैंस, बलरामपुर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली, टूर्नामेंट अध्यक्ष एवं सिटी मान्टेसरी इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य केपी यादव, टूर्नामेंट उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल क़य्यूम, आई सर्जन आतिफ रहमान, मुख्य सलाहकार डॉ ज़ुबैर, कोषाध्यक्ष मलिक मुनव्वर, मुख्य सचिव मोहम्मद नईम खान,युवा समाज सेवी अनंन्य गौरव मिश्रा, प्रोपराइटर भारत स्टील सईद खान, अजीजुर्रहमान व अन्य रहे ।
सभी मुख्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा मेहताब जमील ने जिस तरह अपनी मेहनत और लगन से
बलरामपुर का नाम पूरे देश मे रोशन की है बड़ी सराहनीय है। उद्घाटन मैच जय लाल विद्या मंदिर सिद्धारत्नगर ओर भीमु इलेवन के बीच खेला गया
जिसमे सिद्धार्थनगर की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
भीमु इल्वेंन बलरामपुर के बल्लेबाज ओर कप्तान रजत सिंह ने आक्रमक बल्लेबाजी करते 27 बाल पे 39 रनो की पारी खेली और प्रतिद्वंद्वी टीम को 153 रन का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए सिद्धार्थनगर की टीम 79 रनों पर ही सिमट गई भीमु इल्वेंन के गेंदबाज रजत सिंह ने 1.4 ओवर में 3 विकेट भी लिए जिसके लिए इन्हें मैन ऑफ दा मैच भी दिया गया।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know