रामबाग स्थित हनुमान प्रसाद सत्यनारायण पोद्दार इंटर कालेज में रविवार को सुरभि शोध संस्थान के तत्वावधान में देशज दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के पावर कारपोरेशन के निदेशक नरामनरेश त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
संस्थान द्वारा संचालित राधाकृष्ण वनवासी छात्रावास में अध्यनरत विभिन्न प्रांतों के छात्राओं के गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अरूणाचंल प्रदेश की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागतम, स्वागतम आपका स्वागतम श्रीमान गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मिजोरम, नागालैंड, आसाम, सिक्किम, मेघालय, त्रिपुरा अरणाचंल प्रदेश सहित कुल 12 प्रांतों के छात्र- छात्राओं ने गीत, नृत्य, नाटक आदि तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। देशज दिवस कार्यक्रम अंतर्गत इन प्रांतों के छात्र- छात्राओं ने बांसुरी वादन, तबला वादन, सितार वादन के साथ ही अपने खान पान, कला संस्कृति आदि का प्रदर्शन भी किया। जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों ने किया। छात्र- छात्राओं ने विभिन्न खान पान के स्टाल भी लगाए। इस दौरान राज्य सभा सांसद रामसकल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, राजबहादुर सिंह, सुरभि शोध संस्थान के निदेशक सूर्यकांत जालान, बचाऊ लाल सेठ, नंदलाल केशरी, जगदीश सिंह, अखिलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने