नरायनपुर के रैपुरिया स्थित गंगा घाट पर सूरदास आश्रम मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष आयोजित भण्डारा मे शामिल होने आयी दर्शनार्थियों की नाव गंगा उस पार जाते समय पीपा पुल के रस्से मे फस कर पलट गई। जिसमे प्रमिला यादव 18 वर्ष पुत्री नखड़ू यादव ,गुड़ीया यादव 15 वर्ष पुत्री बालकिशुन यादव,सच्चू यादव 10 वर्ष पुत्री बालकिशुन यादव तीनो ग्राम टिकरी थाना चितईपुर वाराणसी निवासी लापता हो गयी है तथा सुशीला यादव 50 पत्नी नखड़ू यादव व नाविक ग़ोलू साहनी पुत्र कल्लू साहनी को बचा लिया गया।महिला को बचाने वाले रैपुरिया ग्राम निवासी राजबली साहनी ने बताया कि नाव पलटने की घटना के बाद तुरंत अपनी नाव लेकर मौके पर पहुच कर एक महिला सुशीला यादव को बचा लिया । साथ मे डूब रही तीन लड़किया तब तक गंगा मे लापता हो गयी । नाविक गोलू साहनी पीपापुल का रस्सी पकड़ कर अपने को डूबने से बचा लिया ।
ग्रामीणो ने बताया कि नाव दुर्धटना के बाद पीपापुल का निर्माण कार्य कर रहे कर्मचारियों ने ग्रामीणो को पीपापुल से जाने को रोक दिया ।अगर जाने देते तो कुछ तैराक उन लड़कियो को गंगा मे लापता होने से बचा लेते ।घटना के बाद पीपापुल के कर्मचारी फरार हो गये ।
मौके पर पहुंचे सपा नेता रामराज सिह पटेल ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मिटिंग मे ब्यस्त है । समय पर कोई भी राहत कार्य शुरु नही हो पाया । भाजपा नेता प्रभाल सिह ,डा. विजय सिह ,सपा नेता सुनील सिह पटेल ,प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट नवीन कुमार तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये ।
ग्रामीणो ने बताया कि नाव दुर्धटना के बाद पीपापुल का निर्माण कार्य कर रहे कर्मचारियों ने ग्रामीणो को पीपापुल से जाने को रोक दिया ।अगर जाने देते तो कुछ तैराक उन लड़कियो को गंगा मे लापता होने से बचा लेते ।घटना के बाद पीपापुल के कर्मचारी फरार हो गये ।
मौके पर पहुंचे सपा नेता रामराज सिह पटेल ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मिटिंग मे ब्यस्त है । समय पर कोई भी राहत कार्य शुरु नही हो पाया । भाजपा नेता प्रभाल सिह ,डा. विजय सिह ,सपा नेता सुनील सिह पटेल ,प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट नवीन कुमार तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know