मतदान कार्मिकों का डबल डोज़ टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें अधिकारी: डीएम
बहराइच। आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि जनपद स्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में भाग लेने वाले मतदान कार्मिकों, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, माइको ऑब्ज़र्वर, नोडल ऑफिसर तथा अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों का डाटा बेस तैयार कराकर सभी कार्मिकों का डबल डोज टीकाकरण कराया जाय।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने बताया कि आयोग द्वारा यह भी निर्देश दिये गये हैं कि सुरक्षा बलों से सम्बन्धित सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों, यथा-पीएसी, पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, चौकीदार आदि का डाटा बेस तैयार कराकर उक्त सभी कार्मिकों का भी डबल डोज टीकाकरण कराया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी सम्बन्धित विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर अभियान चलाकर प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी कामिकों के डबल डोज टीकाकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाय।
जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा निर्देश दिया गया है कि मुख्य चिकित्साधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद स्तरीय नोडल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाय तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/उप मुख्य चिकित्साधिकारी अथवा समान स्तर के स्वास्थ्य अधिकारी को विधान सभा स्तर पर नोडल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाय। ए.एन.एम./आशा/पैरा-मेडिकल स्टाफ को कोविड हेतु बूथ लेबल नोडल के रूप में नियुक्त किया जाय। बूथ लेबल नोडल द्वारा ही पोलिंग स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग/फीवर स्क्रीनिंग आदि का कार्य किया जायेगा। इसके अलावा पोस्टल बैलट हेतु विधान सभा स्तर पर एक कोविड सर्टीफिकेशन अधिकारी की नियुक्ति भी की जाय। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार मास्क, हैण्ड सैनीटाइज़र, थर्मल स्कैनर/इन्फ्रारेड थर्मामीटर इत्यादि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करायी जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उप निदेशक कृषि टी.पी शाही, तकनीकी निदेशक एनआईसी एस.ए.एच. रिजवी, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know